आलोक जायसवाल/प्रयागराज: कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है, मुख्य चिकित्साधिकारी जीएस वाजपेयी की ओर से जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 199 नये केस सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है, जनपद में अब तक कोरोना के कुल 3021 मरीजों की पुष्टि हुई, वहीं जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है, जिले में कोरोना के 1610 एक्टिव केस हैं जबकि 1352 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है आज 1462 कोरोना के संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, तथा 1610 की निगेटिव रिपोर्ट आई है, वहीं covid19india.org के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100,310 तक पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना के 41,222 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक 57,271 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1817 मरीजों की मौत हुई है, वहीं प्रदेश में अब तक 26 लाख 23 हजार 260 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर 57.1% है |