यूपी: संगम नगरी में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 101 नये मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही जनपद में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1464 तक पहुंच गई है, जिसमें 45 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जिले में 628 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि 791 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है, शनिवार को 1288 संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, वहीं 1289 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2984 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है, राज्य में अब एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 22452 है, वहीं 39903 कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 57068 सैंपल की जांच की गई है, वहीं अब तक राज्य में 17,62,416 सैंपल की जांच की जा चुकी है।