प्रयागराज: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है, वहीं, 2006 बैच के आइपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जिले के नए कप्तान बनाए गए हैं, वह अभी तक पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनात थे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रयागराज के SSP अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया, अभिषेक दीक्षित पर भ्रष्टाचार और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप लगे थे, गृह विभाग के बयान के मुताबिक, अभिषेक दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा था, इसके अलावा कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना कराने और 3 महीने में विवेचनाओं के लंबित होने के मामले में भी उनकी कार्रवाई पर सवाल उठे थे, मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को लखनऊ से प्रयागराज भेजा गया।