आदित्य/प्रयागराज में तैनात रहे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इससे पहले उनका गनर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद आईपीएस अधिकारी को हाई रिस्क कॉन्टैक्ट होने की वजह से एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, आज सुबह ही पूर्व एसएसपी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, आपको बता दें कि देर रात ही योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का तबादला कर दिया था, उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती केस का खुलासा किया था, जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है।