प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस सामने आया है दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात में शामिल होकर यहां आए एक इंडोनेशियाई नागरिक में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिले मे पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है, इंडोनेशियाई नागरिक को कोटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है,7 इंडोनेशियाई समेत 11 लोगों की जांच का नमूना चार दिन पहले बुधवार को केजीएमयू लखनउ भेजा गया था, जिसमें 8 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि तीन इंडोनेशियाई नागरिकों की रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है।