आदित्य/प्रयागराज: गुरूवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये हैं, इसके पहले कल बुधवार को भी जिले में पांच मरीज मिले थे, अब तक जिले में कुल 111 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं, इन तीन मरीजों की रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अब स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगा रहा है, तीनों मरीज बाहर से प्रयागराज पहुंचे हैं, संक्रमितों में एक शख्स नोएडा से आया है जबकि दो लोगों मुंबई से लौटे हैं इनमें एक प्रतापपुर के उगापुर गांव का रहने वाला है, दूसरा मरीज झूंसी के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि तीसरा धूमनगंज इलाके में हरवारा का रहने वाला है, इनमें दो संक्रमिक मरीज कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटे हैं, जबकि तीसरा शख्स नोएडा से लौटा है, जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 111 तक पहुंच चुका है, 40 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि 68 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं, जनपद में कोरोना संक्रमण से कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है |