विनीत सेठी/प्रयागराज: संगम नगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज़ी बनी हुई है, मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 245 नये मामले सामने आए हैं, और तीन लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है, इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आकंडा 4942 तक पहुंच गया है, जिले में कुल एक्टिव मामले 1854 हैं, 814 लोग कम्प्लीटिड होम आइसोलेशन में हैं, जबकि उपचार के बाद 2186 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, अगर आंकडों की बात करें तो बीते 5 दिनों में जनपद में एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये हैं, जबकि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से कुल 88 लोगों की मौत हुई है, गुरुवार को 1620 संभावित संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, तथा 1392 की निगेटिव रिपोर्ट आई है, वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4583 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 136238 तक पहुंच गई है।