प्रयागराज: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दो अस्पताल सील, CMO ने दिया सैनिटाइजेशन का आदेश

प्रयागराज: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से दो अस्पताल सील, CMO ने दिया सैनिटाइजेशन का आदेश

आदित्य/प्रयागराज: शहर के दो प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद दोनों अस्पतालों को सील कर दिया गया है, मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर अस्पतालों को सैनिटाइजेशन का आदेश दिया गया है, रामबाग इलाके में स्थिति प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया, प्रतापगढ़ कुंडा के मझिल गांव की रहने वाली महिला शुगर की दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती थी, जिसकी आशंका के बाद जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद कोरोना संक्रमित महिला को एसआरएन में भर्ती किया गया है, वहीं दूसरा केस जॉर्जटाउन स्थिति नर्सिंगहोम का है जहां फतेहपुर में गुड़गांव से लौटे युवक को कैंसर की आशंका में भर्ती कराया गया तो उसमें थॉयरायड का संक्रमण मिला, गुड़गांव से आने की वजह से उसकी जांच कराई गई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव मिला, स्वास्थ्य विभाग को सूचना के बाद युवक को भी एसआरएन में भर्ती कराया गया है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *