आदित्य/प्रयागराज: देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों से प्रदेश सरकार अलर्ट पर है, तो वहीं लॉकडाउन की सघनता से पालन के लिए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने सिविल डिफेंस, व्यापार मण्डल एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की, मीटिंग में डीएम ने कहा कोरोना के खिलाफ जंग में साथ देने वाले सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जरुरतमंदों की भरपूर मदद करें, जिलाधिकारी ने न्यूनतम लोगों के माध्यम से कार्य कराने और आरोग्य सेतु एप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करवाने को कहा
प्रयागराज में पुलिस ने अब तक 5 लोगों के खिलाफ ईसी एक्ट में केस दर्ज किया है, जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है 188 धारा के तहत नाकाबंदी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, जिले में 1164 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज कराया गया है जिसमें 457 लोगों को नियम तोड़ने पर गिरफ्तार किया गया।