प्रयागराज: कोरोना वायरस से दो की मौत, अब तक जनपद में संक्रमण से तीन की हुई मौत

प्रयागराज: कोरोना वायरस से दो की मौत, अब तक जनपद में संक्रमण से तीन की हुई मौत

आदित्य/संगमनगरी में रविवार को दो प्रवासी श्रमिकों की मौत से प्रशासन सतर्क है, मुंबई से लौटे दोनों कामगारों की मौत के बाद रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनका इलाज करने वाले चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ अलर्ट हैं, यमुनापार बारा तहसील के लालापुर में रहने वाला प्रवासी कामगार 13 मई को पत्‍नी और बच्‍चों के साथ मुंबई से आया था, उसे गांव के स्‍कूल में ही क्‍वारंटाइन किया गया था, देर शाम सीने में तेज दर्द उठा औऱ एंबुलेंस के पहुंचते ही उसकी मौत हो गई, उसे हिम्‍मतगंज स्थित कब्रस्‍तान में दफनाया गया है, दूसरा मामला हंडिया तहसील के रांका गांव का है जहां युवक को क्वारंटीन सेंटर में तबीयत खराब होने के बाद स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के वार्ड नंबर 10 में एडमिट कराया गया था, जिसकी शनिवार की रात मौत हो गई, इन दोनों के जांच के नमूने पहले ही भेज दिये गए थे, बाद में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके साथ ही अब तक जनपद में कोरोना संक्रमण से मौत का आकंड़ा तीन हो चुका है, इससे पहले कोविड-19 से लूकरगंज निवासी इंजीनियर की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मौत हुई थी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *