यूपी के प्रयागराज में करैली स्थित गौस मेडिकेयर सेंटर को नोटिस जारी किया गया, पैसे के आभाव में इलाज से मना करने पर बच्ची की मौत मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पंजीकरण के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है, साथ की दो दिन के अन्दर पूरी घटना पर अपनी आख्या देना के लिए कहा गया है, अन्यथा किसी भी स्थिति में हॉस्पिटल पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
आपको बता दें कि शनिवार 31 अगस्त को फूलपुर के अगहुआ गांव निवासी मो. आरिफ ने अपनी 3 साल की बेटी आमिना फातिमा को पेट में दर्द की शिकायत पर गौस मेडिकेयर सेंटर में भर्ती कराया था, आरिफ का आरोप है कि उनकी बेटी का इलाज डॉ. फिरोज कर रहे थे, पीड़ित पिता ने अस्पातल में एडमिशन के बाद 31 अगस्त को 5 हजार रुपये जमा कराया था, जिसके बाद 1 सितंबर को 10 हजार रुपये जमा कराया गया, और फिर रुपयों की मांग की गई तो उसके पास रुपये नहीं थे, इस पर डॉक्टर ने बच्ची का इलाज बंद कर दिया, जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई, इस मामले का वीडियो वायरल होने केौ बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां परिजनों तथा अस्पतालकर्मियों से मामले की जांच की, स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल संचालक को नोटिस देते हुए 2 दिन के अंदर पूरे घटना की जानकारी मांगी है।