प्रयागराज में नेशनल हाईवे 30 पर घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरादतगंज फ्लाईओवर की मरम्मत कर रहे 4 मजदूर मिट्टी धसकने से दब गए, आनन-फानन में मौके पर नेशनल हाईवे की टीम और पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 4 मजदूरों को बाहर निकाला, काफी मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 मजदूरों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, बताया जाता है कि लगातार बारिश के चलते फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी में कटान हो रही थी, फ्लाईओवर के नीचे से ट्रेन के गुजरते ही झटके से मिट्टी भसक गई, और उसमें मजदूर दब गए, इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और तीन मजदूरों की हालत नाजुक है।