आदित्य/प्रयागराज: सगंम नगरी में एक लेखपाल को घूसखोरी भारी पड़ गई, जिसके चलते सोरांव पूरबनारा क्षेत्र के लेखपाल को घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने पर एसडीएम अनिल चतुर्वेदी ने तहसीलदार को जांच सौंपी थी, तहसीलदार की ओर से 26 अगस्त को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि लेखपाल की ओर से दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है, आपको बता दें कि लेखपाल के घूसखोरी के वायरल वीडियो में लेखपाल कुछ लोगों से 25 हजार रुपए लेते हुए दिख रहे हैं।