प्रयागराज: देशभर में आज मां भरती के वीर सपूत बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनके जन्म जयंती पर याद किया, गुरुवार को प्रयागराज के एल्फ्रेड पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर सुबह से बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी जंयती पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें याद किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत मां के दो वीर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन’.
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने देश के लिए उनके बलिदान को याद किया, वहीं यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दोनोंं वीर सपूतों को याद करते हुए ट्वीट किया, “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अप्रतिम राष्ट्र भक्त, माँ भारती के अनन्य उपासक, अमर बलिदानी, वीर शिरोमणि श्री चंद्रशेखर आजाद जी को उनकी पावन जयंती पर कोटि-कोटि नमन. आपका तेजस्विता पूर्ण क्रांतिकारी जीवन, मां भारती की सेवा के लिए अनन्त काल तक हम सभी को प्रेरित करता रहेगा.”
आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश में 23 जुलाई 1906 को हुआ था.14 साल की उम्र में वह आंदोलनों से जुड़ गए. चंद्रशेखर कहते थे मैं आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा, चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों जीते जी कभी नहीं पकड़ पाये।
