आदित्य/प्रयागराज के यमुनापार में कोरांव थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीन के विवाद में तीन सगे भाइयों की लाठी-डंडे और बंदूक के बट से पीट पीटकर हत्या कर दी, पट्टीदारों के हमले में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हैं गंभीररुप से घायल दो महिलाओं को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस हत्याकांड में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं बाकि अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, बताया जाता है कि निश्चिंतपुर गांव में रहने वाले ब्रहमदीन सिंह यादव का अपने पड़ोसी शिवनारायण सिंह यादव से एक जमीन को लेकर करीब 40 साल से विवाद बना है, करीब 6 साल पहले शिवनारायण सिंह यादव के परिवार के मुलायम सिंह यादव की हत्या कर दी गई थी, उस वारदात में ब्रहमदीन और उनके तीन बेटे और दामाद जेल में हैं, ब्रहमदीन के चार बेटे मुंबई में ऑटो चलाते थे, लेकिन कोरोना संकट की वजह से वे चारों ऑटो रिक्शा के जरिए आठ दिन पहले गांव आ गए थे, बड़े भाई का कहना है कि जब तीनों भाइयों के साथ धान की बेहन डालने के लिए जोताई करने गए थे तभी विपक्षी ने खेतों पर अपना हक जताते हुए लाठी-डंडे और बंदूक की बट से हमला कर दिया, बड़े भाई विंध्यवासिनी ने भागकर जान बचाई मगर तीन भाइयों को बुरी तरह पीट दिया, हमले की सूचना पर पुलिस पहुंची तो इंद्रबहादुर की मौत हो चुकी थी, बाकी दो भाइयों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया, वहीं हमले में सुनीता, उसकी बेटी रागिनी और मृतक रामजी का बेटे जय सिंह को भर्ती कराया गया है, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है |