प्रयागराज: डॉक्टर की गलती से बच्चे की कटी ऊंगली,पीड़ित परिवार ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

प्रयागराज: डॉक्टर की गलती से बच्चे की कटी ऊंगली,पीड़ित परिवार ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

अजय सिंह/उत्तर प्रदेश के संगमनगरी में इलाज के दौरान एक अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की ऊंगली कटने का मामला समाने आया है, डॉक्टर की लापरवाही पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से पीड़ित परिजन ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

प्रयागराज जनपद के थाना औद्योगिक क्षेत्र रामपुर के जायसवाल नगर में अभयराज क्रिटिकल केयर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा है, पीड़त परिजनों का कहना है कि इस मामले में पूछने पर डाक्टर ने धमकी दी, पड़ित परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पुलिस थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई, पीड़ितों ने उच्च अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई है,वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की यह मामला अब मेरे संज्ञान में आया है, हम इसकी जांच करा रहे हैं, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *