विनीत सेठी/प्रयागराज: संगमनगरी में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को सरेआम जाम छलका महंगा पड़ गया, मदिरा के आगोश में एसआई साहब को ना वार्दी की चिंता रही और न ही आलाधिकारियों की फिक्र, जनाब का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज ने सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया, मामला शंकरगढ़ थाने का है, जहां थाना परिसर में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार सिंह गटागट बीयर पीते नज़र आ रहे हैं, यह नहीं यह जनाब पहले भी कई लोगों पर थाने में रौबगालिब कर चुके हैं।
आलाअधिकारी आखिर कब तक विभाग और खाकी की नुमाइश देखते, लिहाजा कप्तान साहब ने विभागीय आचार्य विचारों का हनन करने वाले एसआई साहब को सस्पेंड करने में ही महकमे की भलाई समझी।