प्रयागराज में कोरोना महामारी को लेकर तबलीगी जमात पर कहासुनी में एक व्यक्ति ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी, मामला करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा गांव का है, जहां लोटन निषाद साथियों के साथ पेपर में कोरोना से जुड़ी खबरें पढ़ रहे थे, इसी दौरान तबलीगी जमात को लेकर बातचीत में मोहम्मद सोना ने मारपीट करते हुए युवक पर गोलियां चला दी,जिससे मौके पर ही लोटन की मौत हो गई,वारदात की सूचना पर पहुंची ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया, पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाकर किसी तरह से गांव के लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ आरोपी पर एनएसए लगाने का निर्देश दिया।