आदित्य/प्रयागराज: लॉकडाउन के दौरान धूमनगंज थाना क्षेत्र के एक परिवार में 4 लोगों की सामूहिक हत्या केस का पुलिस ने चंद ही घंटों में खुलासा करने का दावा किया है, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के अनुसार बेटा ही सामूहिक हत्या का मास्टरमाइंड निकला, जिसने प्रॉपर्टी विवाद में मां-बाप बहन और पत्नी की हत्या का सौदा आठ लाख रुपये में किया था, पूछताछ में बेटे ने हत्याकांड का खुलासा किया, पुलिस ने बेटे आतिश और उसके दोस्त अनुज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, गुरुवार को प्रीतमनगर में विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले तुलसी राम केसरवानी उनकी पत्नी, बेटी, और बहू की हत्या गला रेतकर की गई थी, हत्या के वक्त बेटा किसी काम से घर से बाहर निकला था, सामूहिक हत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस की शुरूआती जांच में घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर गायब मिला थे, हत्याकांड की तहकीकात करते हुए पुलिस ने बेटे से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया है |