प्रयागराज: नवाबगंज में एक ही परिवार के 4 लोगों  की हत्या से सनसनी

प्रयागराज: नवाबगंज में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी

आदित्य/प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया, बदमाशों ने चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी, इस हमले बुरी तरह से घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल को दहलाने वाली ये वारदात गंगापार होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर गांव की है, जहां घर के अंदर विमलेश पाण्डेय, बेटी सोमू, बेटा प्रिंस और शिबू का खून से लथपथ शव मिला वरदात की सूचना पर डॉग स्क्वाएड और फोरेंसिक टीम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान वहां मौजूद नाराज ग्रामिणों की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई।

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित तहरीर दी गई है जिसमें उन्होंने देर रात लूटपाट की आशंका से हत्या का शक जाहिर किया है।

प्रेम प्रकाश: एडीजी, प्रयागराज

पुलिस जल्द ही सामूहिक हत्या के खुलासे का दावा कर रही है, आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में हुई एक और सामूहिक हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है, ऐसे जिले में बढ़ते अपराध को रोकना नये पुलिस कप्तान के लिए बड़ी एक बड़ी चुनौती होगी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *