आदित्य/प्रयागराज: कोरोना के खिलाफ लड़ाई से पूरा देश लड़ रहा है, लॉकडाउन में ‘कोरोनायोद्धा’ अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं वहीं घर में कैद लोगों को कई सरकारी गैर सरकारी संगठन ज़रूरी सामान मुहैया करा रहे हैं, इन्ही कोरोनावीरों में नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता भी हैं जो संक्रमण काल में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं, संकट के इस दौर में बेहतरीन काम करने के लिए नैनी डिवीजन के पोस्ट वार्डनों का बीजेपी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह के नेतृ्त्व में कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया|
वार्डनों का अभिवादन करते हुए बीजेपी प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ के नेता रणजीत सिंह ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए, कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन हमेशा राष्ट्र और समाज के हित में सेवा देता रहा है कोरोना महामारी के इस दौर में भी ‘नागरिक सुरक्षा संगठन’ लोगों के लिए आगे आया है, ये संगठन ना केवल आम लोगों की मदद कर रहा है बल्कि कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिसबल का भी सहयोग कर रहा है।