आदित्य/ प्रयागराज: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच मंगलवार की रात शाहगंज इलाके की अब्दुल्ला मस्जिद और मुसाफिर खाना से करीब 37 लोगों को आइसोलेट किया गया, इनमें 9 लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे, यहां ठहरे सात लोग इंडोनेशिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि एक शख्स पश्चिम बंगाल और एक केरल का है, मौके पर पहुंची पुलिसफोर्स ने आइसोलेट किए गए सभी लोगों को जार्जटाउन में क्वारंटाइन किया है, और मस्जिद के मुतवल्ली समेत कई लोगों के खिलाफ सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 के अलावा आईपीसी की कई धारों के तहत मामला दर्ज किया है।