प्रयागराज: खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में पति-पत्नी समेत तीन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले है, चकनिरातुल के ए टू जेड वाली गली में बीते दिनों हैदराबाद से लौटे ट्रक ड्राइवर रईस अहमद, उनकी पत्नी और पड़ोसी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, रईस पिछले कई दिनों से बीमार थे, जिसकी सूचना सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने कोरोना प्रभारी और एसीएमओ डॉक्टर गणेश प्रसाद को दी, जिसके बाद मेडिकल जांच टीम ने तीनों को घर पर ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर उनके घर पर होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा कर दिया।
