आदित्य/प्रयागराज के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र ने परेड मैदान पर सामाजिक अधिकारिता शिविर में हजारों वृद्ध और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया, इतनी बड़ी संख्या सहायक उपकरण वितरित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस भी बनाया, प्रधानमंत्री मोदी करीब 1:05 बजे चित्रकूट के गोंडा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, करीब डेढ़ घंटे के इस कार्यक्रम के दौरान पीएम कृषि प्रदर्शनी, पेयजल योजना के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आधारित लघु फिल्म भी देखेंगे, इम मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर भी उनके साथ रहेंगे।