यूपी: प्रयागराज पुलिस अब आपकी सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी रक्षा करेगी, संगमनगरी की पुलिस आम-जन को सुरक्षा देने के साथ ही अवश्यकता पड़ने पर रक्तदान भी कर रही है, इसके लिए प्रयागराज पुलिस ने बकायदा एक वेबसाइट www.policemitraa.org को लॉन्च किया है, इस ‘पुलिस मित्र परिवार’ की वेबसाइट का उद्घाटन प्रयागराज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने किय।
पुलिस मित्र परिवार की इस वेबसाइट पर संपर्क करके कोई भी जरूरतमंद ब्लड ले सकता है, खून की जरूरत पड़ने पर इस ‘पुलिस मित्र परिवार’ साइड पर जाकर अपने ब्लड ग्रुप और जरूरत को बताकर आप ब्लड प्राप्त कर सकते हैं, पुलिस इस कदम के जरिए समाज में पुलिस को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास कर रही है, आपको बता दें कि यह ग्रुप 12 राज्यों में काम कर रहा है, और 10 हजार से ज्यादा लोग इस ग्रुप में जुड़े हैं, अब तक इसके जरिए 1500 यूनिट से ज्यादा ब्लड यह ग्रुप जरुरतमंदों को दे चुका है।