यूपी: प्रयागराज में चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, छात्र पर स्कूल के बाहर घेरकर हमला किया गया, जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई, नाराज परिजनों ने खीरी-कोहड़ार मार्ग जामकर दिया, पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत 5 को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है, तथा तनाव को देखते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है।
मृतक सत्यम शर्मा परमानंद इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था, जहां उसकी चचेरी बहन भी स्कूल की 10वीं की छात्रा है, परिजनों के अनुसार सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद भाई-बहन वापस घर जा रहे थे, जैसे ही तुर्कपुरवा मोहल्ले में पहुंचे कि उसी मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम छात्रों ने छात्रा का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की, बहन के शोर मचाने पर तो सत्यम मनचले युवकों से भिड़ गया, जिस पर उन मनचलों ने हमला बोलते हुए पीट-पीट कर सत्यम को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया, घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, इसके बाद किसी ने सूचना दी तो खीरी पुलिस पहुंची और छात्र को गंभीर हालत में एसआरएन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उधर पुलिस ने माहौल को देखते हुए शव अस्पताल भेजवा तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया, जानकारी पर आसपास के थानों की फोर्स पहुंची पुलिस ने छेड़खानी से इंकार करते हुए कहा कि छात्रों का आपस में झगड़ा हुआ था, छेड़खानी के आरोप गलत हैं, जबकि परिजन छेड़खानी के विरोध पर हत्या का मामला बता रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि खीरी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है।