संगमनगरी में हैवानियत का बड़ा मामला सामने आया है जहां एक पिता अपने दो बेटे समेत पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, इस हमले में पत्नी सुनीता और छोटे बेटे राज सिंह की मौत हो गई, जबकि एक और बेटे रतन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, हैवानियत की यह वारदात कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखरा गांव की है, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं हत्यारा पिता मौके से फरार हो गया, आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की लगातार दबिश जारी है|