प्रयागराज: संगमनगरी के करेली इलाके में एक महिला जिम ट्रेनर को उसके ही जिम में पिटाई का मामला सामने आया है, जहां जिम ट्रेनर महिला को उसके ही जिम में जमकर पीटा गया, मामला करेली के माय जिम से जुड़ा है, जहां ट्रेनर राजश्री मिश्रा से एक महिला की मामूली कहासुनी हो गई, आरोप है कि उसके बाद महिला ने अपने भाई को बुलाकर जिम के अंदर जमकर बवाल किया, महिला और उसके भाई ने राजश्री के साथ उसकी बहन को भी पीटा।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह जिम के अंदर एक महिला के साथ गुंडागर्दी की जा रही है, पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत करेली थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने उत्कर्ष और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है।