आदित्य/प्रयागराज: संगमनगरी में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है,यमुनापार कोरांव इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे 6 लोगों की मौत हुई है, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके अलावा 9 लोग वज्रपात से झुलस गए हैं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,शहर से करीब 75 किलोमीटर दूर कोरांव के अलग-अलग इलाकों जिसमें पथरताल, डिहिया, बिरहा, बेलहट खमरिया और घेघशाही गांवों में कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत हुई है, वहीं इसके चपेट में आने से करीब नौ लोग झुलस गए,वज्रपात की सूचना से मौके पर पुलिस ने राहत एंव बचाव का करते घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।