आदित्य/प्रयागराज: कोविड-19 का एक नया मामला प्रयागराज में सामने आया है, कोरोना वायरस से संक्रमित युवक कौंधियारा तहसील क्षेत्र का रहने वाला है, वह 27 अप्रैल को नासिक से यहां था, जिसे नैनी के एक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था अब जांच रिपोर्ट आने के बाद युवक कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है, युवक को संक्रमित पाए जाने के बाद कोटवा के कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कोटवा सीएचसी में पहले से तीन पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं जिन्हे करीब आठ दिन पहले भर्ती कराया गया था, इनमें से दो मरीज शंकरगढ के रहने वाले हैं जबकि एक मरीज शिवकुटी के शंकरघाट इलाके का है इन सभी की हालत स्थिर है, तो वहीं प्रयागराज में एक और मरीज के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है डॉक्टर समेत सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
