आदित्य/प्रायगराज: संगमनगरी में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने से लोंगो की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई है, गुरूवार को 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, इनमें 9 लोग करैली, 2 खुल्दाबाद,, 1 अटाला, 1 कीडगंज, 1 मुट्ठीगंज , 1 नवाबगंज और 1 शख्स उंचवागढ़ी के रहने वाले हैं, इसके साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 312 तक पहुंच गई है, इनमें 75 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना से इलाज के बाद अब तक 227 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है वहीं मालवीय नगर की रहने वाली कोविड-19 संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई है, इसके साथ ही जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है|