आदित्य/प्रयागराज: जनपद में कोविड-19 वायरस संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जनपद में बुधवार को 7 नए मामले सामने आए, इनमें पुराना कटरा इलाक के दो साल के मासूम समेत 5 लोग एक ही परिवार के हैं, इसके साथ ही जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है, जिसमे से 96 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं, और जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से 4 की मौत हो चुकी है कोरोना संक्रमण नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय के अनुसार पिछले शुक्रवार को पुराना कटरा की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी, उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया, बाद में महिला के भाई की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद इनके संपर्क में आए परिवार के 5 लोगों को कालिंदीपुरम् स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, बुधवार को परिवार के पांचों लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, जिसमें दो साल के एक बच्चे समेत चार महिलाएं हैं, जिसके बाद कटरा चौराहे से लक्ष्मी टॉकीज पानी टंकी चौराहे तक के क्षेत्र को कॉन्टैमिनेटेड एरिया घोषित करते हुए इस इलाके को 21 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
वहीं लखनऊ से लौटे कोरांव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह युवक एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती था, जबकि सातवां मरीज जौनपुर जिले का रहने वाला है, और पिछले दिनों वह मुंबई से लौटा था।