विनीत सेठी/प्रयागराज: संगम नगरी में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है, मुख्य चिकित्साधिकरी की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में 239 कोरोना के नये केस सामने आये है, इसी के साथ जनपद में अब तक कुल कोरोना केस की संख्या 2240 तक पहुंच गई है, और अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 50 लोगों की मौत हुई है, जिले कोरोना के कुल 1140 एक्टिव केस हैं, वहीं 1150 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ड किया जा चुका है, आज 1986 संभावित संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, तथा 2504 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं नैनी सेंट्रल जेल में कोरोना टेस्ट के बाद एक कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके बाद जेल प्रशासन ने संक्रमित कैदी को विशेष सुरक्षा कक्ष में क्वारंटीन करा दिया, उसके संपर्क में आए 30 अन्य बंदियों को क्वारंटीन किया गया है, उनकी दोबारा जांच होने के बाद बैरक में रखा जाएगा।