यूपी: संगम नगरी में आजादी महोत्सव को जोर जोर से मनाने के लिए CRPF-95 बटालियन करेली एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में सहारा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक रैली निकाली, करैली थानाक्षेत्र में सुबह 9.30 बजे करेली 60 फीट रोड से रैली निकाली गई, रैली 95 बटालियन करेली से होते हुए मस्तान मार्केट, बैंक ऑफ बड़ौदा से होते हुए रिद्धि सिद्धी चौराहे से थाना करेली पर समाप्त हुई, जहां आम जनमानस को आज़ादी का अमृत महोत्सव मानने एवं घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए जागरूक किया गया।
सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार के निर्देशानुसार, असिस्टेंट कमांडेंट एसएम दीक्षित के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया जिसमे करेली थाने के इंस्पेक्टर रमाश्रे यादव, प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के प्रबंधक फरहान आलम मौजूद रहे, हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्य रूप से एसएम जैदी पूर्व सदस्य सीडब्ल्यूसी समेत थाना करेली की समस्त टीम दलबदल के साथ मौजूद रहे।