आदित्य/प्रयागराज: संगमनगरी में पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां घूरपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में एक दारोगा ने भीड़ को भगाने के लिए सब्जी की दुकानों को जीप से रौंद डाला।
पुलिसवाले की इस हरकत के सामने आने के बाद आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है, इस घटना को संज्ञान में लेते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर सभी सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया।