अखंड/लखनऊ: लॉकडाउन में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए योगी सरकार लगातार डटी हुई है, हरियाणा समेत कई राज्यों से श्रमिकों को यूपी लाने के बाद अब प्रदेश सरकार प्रयागराज में पढ़ रहे करीब दस हजार छात्रों को उनके गृह जनपदों में पहुंचाएगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए हर जिले में पंद्रह से पच्चीस हजार क्षमता के क्वारंटाइन सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए हैं, इसके बाद छात्रों को 300 बसों के जरिए उनके गृह जनपद तक पहुंचाया जाएगा।
लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में रहने वाले प्रदेश भर के छात्रों को उनके जनपदों तक पहुंचाने का निर्देश दिए जिसके लिए प्रयागराज के डीएम, पुलिस अधीक्षक व परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को आदेश दिया गया है, पहले चरण का संचालन 27 अप्रैल की रात 9 बजे से शुरु होगा, इस चरण में बसें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर और चित्रकूट की ओर जाएंगी, अन्य जनपदों के लिए दूसरे चरण में बसों का संचालन 29 अप्रैल की सुबह 10 से किया जाएगा, करीब 300 बसों को तैनात कर सभी छात्रों को उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।