प्रयागराज में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले संगमनगरी को बेचैन कर रहे हैं, आज जनपद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ 100 के आंकड़े को पार कर गया, गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 110 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जिले में अब तक कुल 1275 कोरोना मरीज पाये गये हैं, जिनमें 539 एक्टिव केस हैं, और अब तक 694 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जनपद में कोरोना से कुल 42 मरीजों की मौत हुई है।