प्रयागराज में फूटा कोरोना ‘बम’, एक दिन में 31 नये केस आए सामने

प्रयागराज में फूटा कोरोना ‘बम’, एक दिन में 31 नये केस आए सामने

आदित्य/प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना के ग्राफ में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त सामने आई है, जहां 24 घंटे में 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14 लोग सिविल लाइंस स्थित Endeiweiss bank & Tokyo life के 14 कर्मचारी हैं, इनमे राजरूपपुर में- 3, नुरुल्ला रोड – 2, सुल्तानपुर भावा -1, जॉर्जटाउन -1, सिविल लाइंस-2, फूलपुर-1, थरवई -1, झूंसी हवेलिया-2, अल्लापुर-2, खरकौनी-1, बेनीगंज-1, मधवापुर-1, सराय इनायत-1, मोहत्सिनगंज -1, कीडगंज-1, बाई का बाग-2, ममफोर्डगंज-1, शिवकुटी-1, हाशिमपुर रोड-1, रानीमंडी-1, रेलवे कॉलोनी -1, झलवा-1 और शाहगंज में-1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई, अब तक जनपद में कोरोना के कुल 343 केस सामने आए हैं, जबकि 94 एक्टिव केस हैं, इनमें 238 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है,वहीं जीटीबी नगर करैली में कोविड-19 संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत के साथ जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हुई है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *