कोविड-19 के मामले प्रयागराज के आस-पास के जिलों में तेज़ी से बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप है, शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोरोना लैब में सैंपल्स की जांच में 26 नये केस पॉजिटिव मिले हैं, इसमें सबसे ज्यादा 19 केस प्रतापगढ़ के हैं दो मामले भदोही के और दो प्रयागराज के जबकि 3 केस फतेहपुर से समाने आये हैं, प्रयागराज के पॉजिटिव मामलों में एक लैब तकनीशियन की पत्नी है, दूसरा सैदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बाबू है, वहीं कोरोना से मृत लूकरगंज के इंजीनियर की पत्नी की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है, जबकि प्रतापगढ़ के सभी कोरोना पॉजिटिव 19 लोग प्रवासी हैं, जिन्हे जनपद पहुंचने के बाद क्वारंटीन किया गया था, और उनकी जांच का नमूना मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया था |