प्रयागराज: संगमनगरी में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, आरोप है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कुलदीप शर्मा नाम का व्यक्ति कंसलटेंसी एजेंसी चलाता था, जिसने ग्रामीण खाद्य योजना में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से एक लाख रुपये से अधिक रुपये झांसा देकर ठग लिया, आरोप है कि दो साल तक टाल मटोल के बाद जब बेरोजगारों ने अपना पैसा मांगा तो पैसे देने से मुकर गया, एक पीड़िता का आरोप है कि नौकरी तो मिली नहीं जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो बदसलूकी पर उतर आये।
देश में बेरोजगारी का क्या आलम है इसको बताने की जरूरत नहीं है, और ऐसे वक्त में रोजगार दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी इनकी मुसीबत को दोगुनी कर रही है।