प्रयागराज: बारिश के आगमन के साथ ही संगमवासियों को जल जमाव, नालियों के ओवरफ्लो, कूड़ों के ढेर और गोबर से भरी गलियों में दुर्गंध जैसी समस्या ने मुसिबत बढ़ा दी है, नगर निगम ने कागजों पर नालों की सफाई कर दिया जिसकी वजह से घरों में सीवर लाइन और नालियों से बदबू घरों में रिवर्स हो रहा है, उक्त बातें पूर्व पार्षद विनय कुशवाहा ने मानसून पूर्व हल्की बूंदाबांदी से हो रहे जल भराव पर कही।
पूर्व पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी तेजी से फैल रही है इसमें भी सफाई व दवाओं का छिड़काव भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया, कोरोना महामारी के शुरुआत में साफ सफाई और दवा का छिड़काव थोड़ा बहुत हुआ, लेकिन जब से लाकडाउन हटा तो नगर निगम व प्रशासन के द्वारा साफ सफाई कम हो गई, फागिंग और दवा का छिड़काव हाईकोर्ट, जजेस कॉलोनी, सर्किट हाउस, अशोक नगर और शहर के कुछ दक्षिणी इलाकों तक ही सीमित हो गया, बाकी मोहल्लों में ना तो फागिंग हो रही हैं ना ही दवाओं का छिड़काव और ही नालों की सुनियोजित साफ-सफाई, जबकि कोरोना संक्रमण तेजी से पूरे जनपद में पैर पसार रहा है, पूर्व पार्षद ने कहा कि अगर समय से ना चेते तो जुलाई-अगस्त में बारिश चरम पर होने पर अल्लापुर सहित निचले इलाके तो डूबेंगे साथ ही महामारी से संक्रमण का भी खतरा बढ़ रहा है।