आदित्य/प्रयागराज: रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष टीके शीबू हादसे का शिकार हुए हैं, गंभीररूप से घायल आईएएस अधिकारी टीके शीबू को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआइ रेफर किया गया है, शुक्रवार की शाम हादसा यह हादसा उस वक्त हुआ जब टीके सीबू अपने ड्राइवर राहुल के साथ प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे, रास्ते में अचानक एक ट्रक सामने आ गया जिससे बचने के लिए ड्राइवर ने इनोवा कार बाईं ओर दबाई मगर बैलेंस बिगड़ने से कार पलटकर पुलिया के नीचे चली गई, कार का गेट ठीक से बंद नहीं होने के कारण आईएएस अफसर टीके शीबू बाहर गिर गये जिससे उन्हे चोट लग गई, एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की देख रेख में टीके शीबू को एसजीपीजीआइ भेजा गया, प्रथामिक तौर पर वह खतरे से बाहर हैं|