प्रयागराज/कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को वेंटिलेटर खरीदने के लिए 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है, सपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने बताया की कुवंर रेवती रमण सिंह ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये मेडिकल कॉलेज को वेन्टीलेटर खरीदने के लिए निर्गत किया है प्रशासन से जिले के हर गली मोहल्ले को बड़े पैमाने सेनिटाइज किए जाने की अपील की तथा रास्तों में फंसे मजदूरों की जांचकर उनके भोजन की उचित व्यवस्था के साथ उन्हें घरों तक भेजने की मांग की, और पूंजीपतियों से इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के साथ आगे आने का आह्वान किया।