प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में ग्रामीणों का पुलिस के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा, नाराज ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए, सोमवार दोपहर पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने सोरांव थाना में प्रयागराजा-अयोध्या मार्ग पर आवागमन बाधित कर जाम लगा दिया।

हाई-वे पर लंबा जाम की खबर मिलते ही मौके पर एसीपी सोरांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह से चक्का जाम खुलवाया, नाराज ग्रामीणों का आरोप है, कि दो दिन पूर्व इलाके के एक युवक को सोरांव पुलिस ने पूछताछ के लिए लाकर बुरी तरह मारा पीटा, पुलिस की पिटाई से युवक की हालत है नाजुक।