प्रयागराज: हिंदू-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

प्रयागराज: हिंदू-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के संगमनगरी में हिंदू-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, सना उर्फ हीर खान नाम की यह महिला ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती थी, जिस पर उसने 23 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट कर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, सोशल मीडिया पर हेट वीडियो वायरल होने के बाद से ही हीर खान के गिरफ्तारी के लिए मांग की जा रही थी, जहां 24 अगस्त को अपलोड किए गए एक अन्य वीडियो में हीर खान दावा करती है कि वह पिछले दो वर्षों से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन किसी ने भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की, हीर खान अपने वीडियो में हाल ही में हुए बेंगलुरु दंगों का भी जिक्र करती है, प्रयागराज पुलिस ने नफरत फैलाने के मामले में महिला को खुल्दाबाद के नुरुल्लाह रोड से गिरफ्तार किया है।

अभिषेक दिक्षित, एसएसपी, प्रयागराज

बताया जाता है कि हीर खान 4 जनवरी से यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने का काम करती हैं, उसके यू-ट्यूब चैनल को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम था, और इसके विरोध में ही उसने अपने चैनल का नाम भी ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ रखा था।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *