आदित्य/प्रयागराज: लॉकडाउन के खिलाफ कोरोना वायरस फैलाने के आरोप में मस्जिदों में छिपे 16 विदेशी समेत 30 लोगोंं को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए लोगों में 14 भारतीय नागरिक, 16 विदेशी समेत इनका मददगार एक प्रोफेसर भी शामिल है, इन जमातियों में 7 इंडोनिशियाई और 9 थाईलैंड के नागरिक के अलावा एक शख्स केरल और एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है,सभी विदेशियों समेत 19 लोगों का तबलीगी जमात से कनेक्शन है, आरोप है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद ने इन सभी विदेशी जमातियों को छिपा कर रखा और उनकी गैर-कानूनी मदद की, सभी आरोपियों को पिछले 31 मार्च को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मस्जिदों से पकड़ा गया था, इन लोगों में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद सभी को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया और इनका क्वारंटीन पूरा होने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है।