प्रयागराज: 24 घंटे में कोरोना के 52 नये केस, संक्रमण से 3 की मौत

प्रयागराज: 24 घंटे में कोरोना के 52 नये केस, संक्रमण से 3 की मौत

आदित्य/प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं 52 नये पॉजिटिव केसों की पुष्टि होने से जनपदवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण से मरने वालों में एक बुजुर्ग 94 वर्षीय व्यक्ति करेली के रहने वाले थे, वहीं दूसरे बुजुर्ग कर्नलगंज इलाके के रहने वाले थे, जबकि तीसरा अधेड़ व्यक्ति धूमनगंज इलाके के रहने वाले थे, अगर कुल मरीजों की बात करें तो अब तक जिले में 720 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए, वहीं जनपद में कोरोना संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कुल एक्टिव केस 255 है, जबकि 440 लोगों को इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है, आज 1037 सैंपल लिए गये है, जबकि आज 271 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, इनमें हाईकोर्ट के जज मुनीर सहाय के बैंच सेक्रेट्री उमेश पाठक की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *