प्रयागराज में कोरोना के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज की ओर से जारी आकंड़ों के अनुसार जहां 24 घंटे में 67 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई, जनपद में अब तक कोरोना के कुल 819 पॉजिटिव केस सामने आये हैं, इनमें कुल एक्टिव केस की 280 है जबकि 509 संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, शुक्रवार को 934 संभावित व्यक्तियों के सैंपल लिए गये हैं वहीं 649 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी.एस. वाजपेयी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जिन लोगों को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है या संक्रमिक व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं ऐसे व्यक्तियों की जांच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोला का पुरा, तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल बेली, मजीदिया इस्लामिया अटाला, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज कीडगंज और बेनीगंज, हाईकोर्ट डिस्पेंसरी समेत जनपद के सभी सीएचसी में कोरोना की जांच करा सकते हैं |