आदित्य/प्रयागराज में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार संगमनगरी में पिछले 24 घंटे में 114 नये कोरोना केस सामने आये हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई, बीते तीन दिनों में जनपद में कोरोना के 303 नये केस सामने आये हैं जिले में अबतक कोविड-19 के कुल 1578 मामले सामने आ चुके हैं, जनपद में कोरोना के 698 एक्टिव केस हैं, जिनमें 832 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, यहां अब तक कोरोना से 48 लोगों की मौत हो चुकी है, रविवार को 1991 कोरोना संभावित संक्रमित मरीजों के सैंम्पल लिए गए, तथा 1321 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, सीएमओ डॉ जीएस बाजपेई ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है या संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोग की सुविधा के लिए जांच की सुविधा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोला का पुरा, अर्नी मेमोरियल इंटर कॉलेज स्टेनली रोड (बेली अस्पताल के सामने) मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला करेली, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज कीडगंज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज बेनीजंग, हाईकोर्ट डिस्पेंसरी, जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) और जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच करा सकते हैं |
