प्रयागराज में कोरोना मरीजों की मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, सोमवार को जिला चिकित्साधिकारी की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार जनपद में बीते 24 घंटे में कोरोना के 149 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 1727 हो गई है, इनमें कुल एक्टिव केस 760 हैं, वहीं 918 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, आज कुल 1635 संभावित संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं तथा 1149 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है |
कोविड-19 संक्रमण से आज सिविल लाइंस स्थित बजाज जनरल इंशोयरेंस के ब्रांच मैनेजर राहुल मिश्रा का निधन हुआ है, सोरांव के रहने वाले राहुल मिश्रा ने एक हफ्ते पहले अपनी जांच करवाई थी, जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, दो दिन पहले उन्हे सांस लेने में दिक्कत हुई तो फिर जांच कराया गया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, राहुल मिश्रा का दो दिनों से एसआरएन में इलाज चल रहा था, जहां आज उनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, राहुल मिश्रा के निधन पर इलाहाबाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष अलोक मालवीय ने गहरा शोक व्यक्त किया है |